शुभ दीपावली (पंचोत्सव)
--------------------------------
शुभम् करोति कल्याणम्,
आरोग्यम् धन संपदा !
शत्रु-बुद्धि विनाशाय
दीपं-ज्योति नमोस्तुते !!
धनतेरस से भाई दूज तक चलने वाले दीपावली त्योहार की आपको, आपके पूरे परिवार को मेरी एवं मेरे परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह दीपावली आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ, सुख शांति, धन-धान्य, यश कीर्ति, आरोग्य एवं समृद्धि लाये, आप दीर्घायु हो तथा सदा स्वस्थ रहें इसी कामना के साथ 🙏🙏
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔